सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (12:30 IST)

न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और विरोधी प्रदर्शकारी आमने-सामने

न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक और विरोधी प्रदर्शकारी आमने-सामने - Donald Trump
न्यूयॉर्क। ट्रंप टॉवर के बाहर जब एक ओर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ धुर समर्थक और दूसरी ओर ट्रंप विरोधी कुछ प्रदर्शनकारी आमने-सामने की स्थिति में आए तो यह साफ हो गया कि दोनों पक्षों के बीच की खाई कितनी गहरी हो चुकी है।


 
 
ट्रंप के समर्थन में रविवार को यहां आयोजित हुआ प्रदर्शन 20 जनवरी को उनके शपथ ग्रहण करने के बाद से राष्ट्रपति के गृह नगर में हुआ पहला सबसे बड़ा प्रदर्शन था। प्रदर्शनकारियों ने अपने साथी अमेरिकियों से अपील की कि वे राष्ट्रपति को एक मौका दें। इन प्रदर्शनकारियों ने 7 मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले लोगों पर लगाए गए विवादित यात्रा प्रतिबंध का समर्थन किया।
 
इन प्रदर्शनकारियों के हाथ में पकड़े सफेद बैनर पर लिखा था- 'ट्रंप युग का स्वागत करें।' ट्रंप समर्थकों के प्रदर्शन करने के दौरान कुछ ही समय बाद ट्रंप विरोधी पर सड़क पर उतर आए और वे अपने संदेश सुनाने के लिए आतुर थे। ट्रंप के विरोधी 'न प्रतिबंध, न दीवार, शरणार्थियों का यहां स्वागत है' के नारे को गीत के रूप में गा रहे थे, हालांकि पुलिस ने दोनों समूहों को एक-दूसरे से अलग रखा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संसद भवन परिसर में लावारिस बैग मिलने से मची खलबली