• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dog eating Rs 14 thousand
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मई 2019 (10:23 IST)

कुत्ते ने खाए 14000 के नोट, निकालने पर खर्च हुए 12000

कुत्ते ने खाए 14000 के नोट, निकालने पर खर्च हुए 12000 - Dog eating Rs 14 thousand
सांकेतिक फोटो
क्‍या आपने कभी सुना है कि कुत्‍ता भी नोट खा सकता है, लेकिन यह सच है। यह अजीबोगरीब घटना इंग्लैंड के वेल्स में घटी, जहां 9 साल का एक कुत्ता अपने मालिक के 160 पाउंड (करीब 14 हजार 500 रुपए) खा गया। कुत्ते को नोट खाते देख मालिक के होश उड़ गए। बाद में मालिक को कुत्‍ते के पेट से नोट निकालने के लिए 12 हजार रुपए खर्च करने पड़े।
 
खबरों के मुता‍बिक, इंग्लैंड के नॉर्थ वेल्स के रहने वाले जुडिथ (64) और नील राइट (66) बाजार गए थे। इस दौरान उनका कुत्ता ओजी घर पर अकेला था। जब दोनों वापस आए तो घर पर नोटों के टुकड़े बिखरे हुए थे और डॉगी उनके पास बैठा था। इस दौरान 9 साल का उनका यह कुत्ता 160 पाउंड (करीब 14 हजार 500 रुपए) खा गया।
 
इसके बाद ओजी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसके पेट से नोट निकाले। इसमें मालिक को उसके पेट से उन पैसों को निकलवाने के लिए 130 पाउंड (करीब 12,000 रुपए) खर्च करने पड़े। मालिक नील ने इसके बाद 160 पाउंड में से करीब 80 पाउंड (7273 रुपए) के नोट बैंक से बदलवा लिए।
ये भी पढ़ें
अमिताभ को बड़ा झटका, टूटेगी बंगले की दीवार