बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. display screen of Brazil airport hacked
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मई 2022 (09:06 IST)

हैक हुई हवाईअड्डे पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन, दिखने लगी अश्लील फिल्में

airport
साओ पाउलो। ब्राजील के हवाईअड्डा प्राधिकरण इंफ्राएरो ने शुक्रवार को कहा कि उसने रियो डी जिनेरियो में एक हवाईअड्डे की इलेक्ट्रॉनिक ‘डिस्प्ले स्क्रीन’ हैक किए जाने की पुलिस से शिकायत की है। यात्रियों को इस स्क्रीन पर विज्ञापन और उड़ान की सूचना के बजाय अश्लील फिल्में दिखाई जाने लगी।
 
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो क्लिप में सांतोस डुमोंट हवाईअड्डे पर यात्रियों को डिस्प्ले स्क्रीन्स को देखकर हंसते हुए और उन्हें अपने बच्चों से छिपाते हुए देखा गया।
 
हवाईअड्डा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इन पर दिखाई जाने वाली सूचना सेवाओं की जिम्मेदारी एक अन्य कंपनी की है, जिसे यह जानकारी दे दी गई है। हैक की गई स्क्रीन्स को बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें
मंकी पॉक्स की जांच के लिए किट तैयार, मात्र 1 घंटे में आएगा परिणाम