सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Democratic representative tulsi gabbard said she will run for president in 2020
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जनवरी 2019 (11:57 IST)

अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए की दावेदारी

अमेरिका की पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए की दावेदारी - Democratic representative tulsi gabbard said she will run for president in 2020
वॉशिंगटन। अमेरिकी सदन की पहली हिन्दू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा है कि वे 2020 के राष्ट्रपति चुनावों की दावेदार होंगी। सांसद एलिजाबेथ वारन के बाद 37 वर्षीय गबार्ड डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की दूसरी महिला दावेदार हैं।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2020 में चुनौती देने के लिए अब तक 12 से ज्यादा डेमोक्रेटिक नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा कर दी है। हवाई से अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स में चार बार की डेमोक्रेट सांसद गबार्ड ने शुक्रवार को सीएनएन को बताया कि मैंने चुनाव में खड़ा होना तय किया है और अगले हफ्ते के अंदर औपचारिक घोषणा कर दूंगी।

गबार्ड ने बचपन में ही हिन्दू धर्म अपना लिया था और वे भारतीय-अमेरिकियों के बीच खासी लोकप्रिय हैं। अगर वे निर्वाचित होती हैं तो वह सबसे युवा एवं अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी। इसके अलावा वे पहली गैर ईसाई एवं पहली हिन्दू होंगी जो शीर्ष पद पर काबिज होंगी। हालांकि अमेरिकी राजनीतिक पंडित उनके जीतने की बहुत ज्यादा संभावना नहीं जता रहे हैं।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव के लिए सपा-बसपा ने किया गठबंधन का ऐलान, उप्र में दोनों 38-38 सीटों पर लड़ेंगी