गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Delimitation before elections in Pakistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (09:20 IST)

पाकिस्तान में चुनाव से पहले परिसीमन, लेट हो सकते हैं इलेक्शन

pakistan election
Pakistan elections : पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को नई जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन करने का फैसला किया। इससे आम चुनाव में देरी हो सकती है। संसद भंग होने के बाद 90 दिन की संवैधानिक अवधि में चुनाव होने हैं।
 
निर्वाचन आयोग की घोषणा पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के कुछ ही समय बाद आई है। यह सरकार आम चुनाव तक आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का शासन संभालेगी।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 ए के तहत राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अनवारुल हक काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। बलूचिस्तान अवामी पार्टी के काकर सेना के करीबी माने जाते हैं।
 
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने विश्वास जताया है कि देश में आम चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे। उन्होंने कहा कि नई जनगणना के अनुसार चुनाव क्षेत्रों के परिसीमन का कार्य दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
फर्जी सट्टेबाजी ऐप बनाकर चीनी नागरिक ने लगाया 1400 करोड़ का चूना, 1200 गुजराती बने शिकार