गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Khalistan supporters again attack Hindu temple in Canada
Written By
Last Modified: टोरंटो , सोमवार, 14 अगस्त 2023 (19:46 IST)

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने फिर किया हिंदू मंदिर पर हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने फिर किया हिंदू मंदिर पर हमला, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - Khalistan supporters again attack Hindu temple in Canada
Hindu temple attacked in Canada : कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में एक प्रमुख मंदिर में 2 खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू विरोधी और भारत विरोधी नारे लिखे पोस्टर चिपकाकर उसे विरुपित कर दिया। देश में हिंदू पूजा स्थलों को निशाना बनाने की यह हालिया घटना है। घटना शनिवार देर रात 12 बजकर 29 मिनट के आसपास सरे स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई।
 
मंदिर के फेसबुक पेज के अनुसार, एक पुरुष और एक महिला ने बाहरी दीवार से कूदकर मंदिर में प्रवेश किया और मुख्य प्रवेश द्वार और सरे मंदिर के प्रवेश द्वार पर खालिस्तानी विचारधारा के समर्थन वाले पोस्टर चिपका दिए।
 
पोस्टर के अनुसार, 12 अगस्त, 2023 को देर रात 12 बजकर 29 मिनट पर मंदिर के अंदर जो हुआ वह वास्तव में बहुत दुखद है। एक पुरुष और एक महिला बाहरी दीवार से कूदकर मंदिर में घुसे और मुख्य प्रवेश द्वार तथा सरे मंदिर के प्रवेश द्वार पर खालिस्तान समर्थक पोस्टर चिपका दिए।
 
भारत ने पहले भी कनाडा में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू मंदिरों पर हमलों की निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मंदिर के फेसबुक पेज पर डाले गए पोस्ट में कहा गया है कि यह कृत्य हिंदुओं में भय का माहौल पैदा करने के लिए किया गया है।
 
मंदिर की वेबसाइट पर कहा गया है, नफरत फैलाने वालों और ध्यान आकर्षित करने वालों ने हिंदू मंदिर को भी नहीं छोड़ा है और मंदिर के मुख्य द्वार पर ये पोस्टर लगाकर और मंदिर की संपत्ति में सेंधमारी करके श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सरे को अपवित्र किया है।
 
मंदिर की वेबसाइट पर लिखा है, अगर वे न्याय मांग रहे हैं, तो उन्हें इसे पाने के लिए कानूनी रास्ते तलाशने चाहिए, न कि पवित्र स्थानों का अपमान करना चाहिए। हम यहां पूजा करते हैं और हमें यहां मर्यादा बनाए रखने की जरूरत है। भगवान, कृपया उन्हें कुछ ज्ञान दें। हम पूजा स्थल पर किसी भी तरह की ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं।
 
यह पहली बार नहीं है जब कनाडा में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। कनाडा के ओन्टारियो प्रांत में अप्रैल में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में अज्ञात लोगों ने हिंदू विरोधी और भारत विरोधी पोस्टर लगाए थे, जिसे पुलिस ने घृणा से प्रेरित घटना बताया था। जनवरी में ब्रैम्पटन में गौरी शंकर मंदिर को भारत विरोधी नारों से विरुपित किया गया था, जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था।
 
टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा था कि मंदिर को विरूपित करने से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। पिछले साल कनाडा में मंदिरों के विरुपण की कम से कम तीन ऐसी घटनाएं दर्ज की गईं। विदेश मंत्रालय ने पहले भी कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की भारतीयों के खिलाफ घृणा अपराधों और भारत विरोधी गतिविधियों में वृद्धि की निंदा की है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
 
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि भारत ने कनाडा, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे अपने साझेदार देशों से चरमपंथी खालिस्तानी विचारधारा को जगह नहीं देने को कहा है, क्योंकि यह संबंधों के लिए अच्छा नहीं है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिमाचल और उत्तराखंड में बादलों का तांडव, करीब 50 लोगों की मौत, इमारतें गिरीं, नदियां उफान पर