• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Dan Bilzerian, Las Vegas firing, Instagram King
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 (13:53 IST)

लास वेगास में फायरिंग में इस तरह 'इंस्टाग्राम किंग' डैन बिल्जेरियन ने बचाई अपनी जान

लास वेगास में फायरिंग में इस तरह 'इंस्टाग्राम किंग' डैन बिल्जेरियन ने बचाई अपनी जान - Dan Bilzerian, Las Vegas firing, Instagram King
अमेरिका के लास वेगास स्ट्रिप पर चल रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल में फायरिंग हुई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई है। इस फायरिंग के दौरान इंस्टाग्राम किंग के नाम से मशहूर डैन बिल्जेरियन भी वहा मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह फायरिंग से खुद को बचाया। 
 
एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें डैन बिल्जेरियन भागते हुए अपनी जान बचाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में  उनको यह कहते हुए सुना जा सकता हैं, " '...this girl just got shot in the...,' जिसका मतलब डैन ने खुद अपनी आखो से एक लड़की को गोली लगते हुए देखा। 
 
कौन हैं डैन बिल्जेरियन? : डैन बिल्जेरियन एक प्रोफेशनल पोकर प्लेयर हैं जो अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी पॉपुलर भी हैं। इनके इंस्टाग्राम पर करीब 2 मिलियन से अधिक  फॉलोवर्स हैं। ये सबसे ज्यादा यूथ में चर्चित हैं।  इनको इंस्टाग्राम किंग भी कहा जाता है और कई लोग इनके सोशल मीडिया पोस्ट के दीवाने हैं।   
 
इनकी काफी सारी फोटो में इनके आसपास अक्सर मॉडल्स और महिलाएं नज़र आती हैं।  रिपोर्ट के अनुसार, डैन बिल्जेरियन का लास वेगास में भी घर है जिसकी कीमत करीब 32 करोड़ रुपए है।