• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cricket legends Ian, Greg Chappell ask Adani to quit coal mine
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , गुरुवार, 16 मार्च 2017 (14:15 IST)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने गौतम अडानी से की यह अपील...

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने गौतम अडानी से की यह अपील... - Cricket legends Ian, Greg Chappell ask Adani to quit coal mine
मेलबोर्न। महान क्रिकेटर इयान और ग्रेग चैपल समेत ऑस्ट्रेलिया की जानी-मानी हस्तियों ने भारत के प्रमुख व्यवसायी गौतम अडानी से क्वींसलैंड में कोयले की खान की विवादास्पद परियोजना को रद्द करने की अपील की।
 
उन्होंने साथ ही चेताया भी कि इससे द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है और यहां तक कि इससे खेल संबंधित रिश्तों में भी खटास आ सकती है। 21.7 अरब डॉलर की यह परियोजना इस साल शुरू होती जिसे संघीय और क्वींसलैंड राज्य सरकार से हरी झंडी मिल गई है।
 
यह खुला पत्र कंपनी के संस्थापक और अध्यक्ष गौतम अडानी को लिखा गया है जिसमें लोगों के विरोध का जिक्र किया गया है, क्योंकि इससे खानकर्मियों के स्वास्थ्य के अलावा जलवायु परिवर्तन को खतरा हो सकता है।
 
इयान चैपल ने कहा कि इस कोयले की खान से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रिश्तों पर असर पड़ सकता है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तानों के अलावा लेखक रिचर्ड फ्लानागन और टिम विंटन, टेलस्ट्रा चेयर जॉन मुलेन और बैंकर मार्क बरोज ने भी इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। यह पत्र अडानी के गुजरात के मुख्यालय में पहुंचाया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैच के दौरान जख्मी हुए विराट कोहली