Covid-19: फिलीपीन ने विदेशी यात्रियों पर दो साल से लगे प्रतिबंध हटाए
मनीला (फिलीपीन), फिलीपीन ने कोविड के मामलों में गिरावट के मद्देनजर, विदेशी यात्रियों के देश में प्रवेश पर लगभग दो साल से लगाए गए प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा लिया। इससे पर्यटन तथा उससे जुड़े उद्योग को संजीवनी मिल सकती है।
फिलीपीन के साथ वीजा-मुक्त व्यवस्था वाले 157 देशों के यात्री, जो टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं, वे फिलीपन आ सकते हैं और आगमन पर उनके लिए पृथक-वास में रहने की अनिवार्यता नहीं होगी। देश की सरकार ने जोखिम के वर्गीकरण की व्यवस्था भी खत्म कर दी है जिसके कारण अधिक संक्रमण वाले देशों से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी थी।
पर्यटन सचिव बेरना रोमूलो पूयात ने कहा, “महामारी के प्रभाव से उबरने में हम नया अध्याय लिखेंगे।” उन्होंने कहा कि सीमा फिर से खुलने से रोजगार के अवसर बहाल होंगे और पर्यटन से जुड़े उद्योग को फायदा होगा।