गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus Cases Today, corona update, Coronavirus Cases
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (10:01 IST)

देश में कोरोना के मामलों में 6 फीसदी गिरावट, 24 घंटों में 67 हजार केस दर्ज, 1241 की मौत

देश में कोरोना के मामलों में 6 फीसदी गिरावट, 24 घंटों में 67 हजार केस दर्ज, 1241 की मौत - Coronavirus Cases Today, corona update, Coronavirus Cases
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक 67 हजार 84 नए केस सामने आए हैं और 1241 लोगों की मौत हो गई। कल की तुलना में आज 6 फीसदी कम मामले दर्ज किए गए हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 4 फीसदी है। कल की तुलना में आज 6 फीसदी कम मामले दर्ज किए गए हैं। 
 
एक्टिव मामले घटकर हुए 7 लाख 90 हजार 789 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 7 लाख 90 हजार 789 हो गई है।

वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 6 हजार 520 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 11 लाख 80 हजार 751 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15 लाख 11 हजार 321 सैंपल टेस्ट किए गए।

केरल में 23,253 नए केस दर्ज
बता दें कि दक्षिण राज्य केरल में अभी भी कोरोना का कहर जारी है। यहां कोरोना के 23,253 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,46,631 हो गई। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 29,471 मामले सामने आए थे।

सोमवार को कोविड से 854 लोगों की मौत होने की जानकारी दी गई जिससे महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 60,793 हो गयी।

राज्य सरकार का कहना है कि 29 मौत पिछले 24 घंटे में हुईं और 198 मौत पिछले कुछ दिन में हुई थीं, जिन्हें दस्तावेज प्राप्त होने में हुई देर के कारण दर्ज नहीं किया गया था. इसके अलावा 627 मौतों को केंद्र के नए दिशा-निर्देशों और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया।

अब तक 171 करोड़ खुराक दी गईं
टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 171 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 46 लाख 44 हजार 382 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीन की 171 करोड़ 28 लाख 19 हजार 947 डोज़ दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
Covid-19: फिलीपीन ने विदेशी यात्रियों पर दो साल से लगे प्रतिबंध हटाए