शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indore corona 20 January Update
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (23:24 IST)

Indore Corona Update : इंदौर में गुरुवार को मिले 2838 पॉजिटिव मामले

Indore Corona Update : इंदौर में गुरुवार को मिले 2838 पॉजिटिव मामले - indore corona 20 January Update
इंदौर। इंदौर जिले में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 2838 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। बुधवार को 3005 नए मरीज मिले थे, जो जनवरी की रिकॉर्ड संख्या थी।

स्वास्थ्य विभाग की गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 2838 नए कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मिले। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है। इस बीच राहतभरी खबर यह है कि 2 प्रतिशत मरीजों को भी भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है।

मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज हो रहा है। इंदौर सहित सभी ब्लॉक में एक-एक कोविड सेंटर बनाया गया है। वहां भर्ती संक्रमितों की संख्या कम हुई है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि ज्यादातर कोरोना मरीजों में मामूली लक्षण होने से इलाज आसान है। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक वैक्सीन और मास्क ही बचाव है। इसलिए भीड़भाड़ में जाने से बचें और मास्क का उपयोग करें।
ये भी पढ़ें
Porsche India की बिक्री 2021 में 62 फीसदी बढ़कर 474 इकाई रही