शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 28,286 new cases of covid 19 in Maharashtra
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 जनवरी 2022 (00:11 IST)

Maharashtra Corona Update: 28,286 नए मामले, 36 और मरीजों की मौत

Maharashtra Corona Update: 28,286 नए मामले, 36 और मरीजों की मौत - 28,286 new cases of covid 19 in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 28,286 नए मामले सामने आए, जो 1 दिन पहले सामने आए मामलों से 12,519 कम हैं, वहीं संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो गई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 1,42,151 हो गई।

 
बुलेटिन के अनुसार महाराष्ट्र में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 70,89,936 हो गई। दिन में 21,941 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने पर छुट्टी दी गई। इससे राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,99,604 हो गई। रविवार को राज्य में कोविड-19 के 40,805 मामले सामने आए थे। विभाग ने कहा कि राज्य में दिन के दौरान अत्यधिक संक्रामक ओमीक्रोन स्वरूप के 86 नए मामले सामने आए जिससे इसके कुल मामलों की संख्या 2,845 हो गई। बुलेटिन में कहा गया है कि इनमें से 1,454 ओमिक्रॉन मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं।

 
मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1,857 नए मामले सामने आए, जो 1 दिन पहले सामने आए मामलों से 693 कम हैं, वहीं 11 और रोगियों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया। यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी। बीएमसी ने एक बुलेटिन में कहा कि इन नए मामलों के साथ ही महानगर में कोविड​​​​-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,36,690 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,546 हो गई। इसने कहा कि पिछले 24 घंटे में 503 और मरीजों को छुट्टी देने के साथ अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 9,96,289 हो गई। बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में मुंबई में 21,142 उपचाराधीन मरीज हैं।
ये भी पढ़ें
अमेरिका और यूएई की सेनाओं ने हाउती की मिसाइलों को निशाना बनाया