1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indore corona 22 January Update
Written By
पुनः संशोधित: शनिवार, 22 जनवरी 2022 (23:03 IST)

Indore Corona Update : इंदौर में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 3372 पॉजिटिव केस

इंदौर। जिले में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। शनिवार को जिले में कोरोना के 3372 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह एक दिन में संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इंदौर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 3372 पॉजिटिव मामले सामने आए। इंदौर में शुक्रवार को भी रिकॉर्ड तोड़ 3169 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। कोरोना से शुक्रवार को 3 और लोगों की मौत दस्तावेजों पर दर्ज की गई।

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा लगातार कोरोना से बचाव और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसका परिणाम यह है कि मध्य प्रदेश के टॉप हॉटस्पॉट में इंदौर सबसे ऊपर है।