शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Corona continues to wreak havoc in Russia, more than 1200 deaths, 50 thousand new cases in Germany
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (20:53 IST)

रूस में कोरोना का कहर जारी, 1200 से ज्यादा की मौत, जर्मनी में 50 हजार नए केस

रूस में कोरोना का कहर जारी, 1200 से ज्यादा की मौत, जर्मनी में 50 हजार नए केस - Corona continues to wreak havoc in Russia, more than 1200 deaths, 50 thousand new cases in Germany
मॉस्को/बर्लिन। रूस में कोरोनावायरस (Coronavirus) कहर फिर से जारी है और दूसरे दिन भी 40 हजार से अधिक नए मामले आए और 1200 से अधिक मरीजों की मौत हुई है। दूसरी ओर, जर्मनी में 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 
 
रूस के संघीय प्रतिक्रिया केन्द्र की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 40 हजार 123 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 1235 मरीजों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 89 लाख 92 हजार 595 हो गया है, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2 लाख 52 हजार 926 हो गई है। 
 
इसी अवधि में 3 हजार 345 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिसके साथ ही देश में अब तक 77 लाख 20 हजार 962 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।
जर्मनी में 50 हजार से ज्यादा संक्रमित : दूसरी ओर, कोरोना महामारी की चौथी लहर का प्रकोप झेल रहे जर्मनी में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 50,000 से अधिक संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। जर्मनी के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री जेन्स स्पान ने शुक्रवार को घोषणा की कि संक्रमण के मामलों में फिर से हो रही वृद्धि के बीच लोगों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
 
स्पान ने कोरोना के बढ़ते मामलों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर ऐसा ही जारी रहा तो दैनिक वृद्धि हर दो सप्ताह में दोगुनी हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें कोरोना टेस्ट की संख्या को तेजी से बढ़ाना होगा, इसलिए हमने नागरिकों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या पति की पिटाई के बाद ऐसी हो गई है एक्ट्रेस पूनम पांडे की हालत? जानिए वायरल PHOTO का सच