शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Coiling Dragon Cliff skywalk bridg
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 अगस्त 2016 (18:23 IST)

इस पुल पर चल सकेंगे जिगरवाले, थम जाएंगी सांसें...

इस पुल पर चल सकेंगे जिगरवाले, थम जाएंगी सांसें... - Coiling Dragon Cliff skywalk bridg
चीन नए अविष्कार और निर्माण करने में पीछे नहीं रहता है। ऐसा ही एक कांच का ब्रिज दक्षिणी चीन के पहाड़ी इलाके में 46000 फुट की ऊंचाई पर कांच का ब्रिज 1 अगस्त को लोगों के लिए खोल दिया गया। कॉइलिंग ड्रेगन क्लिफ वॉकवे नाम का यह ब्रिज 330 फुट लंबा है। इसकी चौड़ाई पांच फुट है।
कांच के फ्लोर वाले इस ब्रिज के एक ओर पहाड़ और दूसरी ओर गहरी खाई है। झांगजियाजी शहर के तयानमेनशान नेशनल पार्क में ब्रिज देखने के लिए सैकड़ों लोग आ रहे हैं।  

बढ़ गई धड़कनें : पहाड़ी से नीचे खाई इतनी गहरी है कि ब्रिज पर चलने से पहले कई पयर्टकों की धड़कनें बढ़ गईं और वे सहमकर कदम बढ़ाते रहे। कुछ के हौसले खुले तो उन्होंने कांच पर लेटकर तस्वीरें लीं तो कोई डर के मारे एक-दूसरे को पकड़ कर चलते रहे। 
अगले पन्ने पर देखें वीडियो...   
 
 
 

(वीडियो सौजन्य : यूट्‍यूब)
ये भी पढ़ें
सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर उच्चतम स्तर पर