चीन नए अविष्कार और निर्माण करने में पीछे नहीं रहता है। ऐसा ही एक कांच का ब्रिज दक्षिणी चीन के पहाड़ी इलाके में 46000 फुट की ऊंचाई पर कांच का ब्रिज 1 अगस्त को लोगों के लिए खोल दिया गया। कॉइलिंग ड्रेगन क्लिफ वॉकवे नाम का यह ब्रिज 330 फुट लंबा है। इसकी चौड़ाई पांच फुट है।
कांच के फ्लोर वाले इस ब्रिज के एक ओर पहाड़ और दूसरी ओर गहरी खाई है। झांगजियाजी शहर के तयानमेनशान नेशनल पार्क में ब्रिज देखने के लिए सैकड़ों लोग आ रहे हैं।
बढ़ गई धड़कनें : पहाड़ी से नीचे खाई इतनी गहरी है कि ब्रिज पर चलने से पहले कई पयर्टकों की धड़कनें बढ़ गईं और वे सहमकर कदम बढ़ाते रहे। कुछ के हौसले खुले तो उन्होंने कांच पर लेटकर तस्वीरें लीं तो कोई डर के मारे एक-दूसरे को पकड़ कर चलते रहे।