• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. CIA former chief, America
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जनवरी 2015 (13:14 IST)

सीआईए के पूर्व प्रमुख पर मुकदमा चलाने की सिफारिश

सीआईए के पूर्व प्रमुख पर मुकदमा चलाने की सिफारिश - CIA former chief, America
न्यूयॉर्क। अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी और कानून मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के पूर्व प्रमुख डेविड पेट्रॉस के खिलाफ एक महिला सैन्य अधिकारी को गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में आपराधिक मुकदमा चलाने की सिफारिश की है।
 
'द न्यूयॉर्क टाइम्स' में छपी खबर में कहा गया है कि अमेरिकी कानून मंत्रालय ने जांच में पाया कि डेविड पेट्रॉस ने महिला सैन्य अधिकारी पाउला ब्रॉडवेल को सीआईए का ई-मेल अकाउंट और अन्य गोपनीय सूचनाएं दी थीं।
 
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर पूर्व सीआईए प्रमुख पेट्रॉस के खिलाफ अभियोग चलाने की जांच कर रहे हैं।
 
पेट्रॉस ने सन् 2012 में पाउला ब्रॉडवेल के साथ विवाहेतर संबंध की बात जाहिर होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
 
पेट्रॉस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन्होंने बॉडवेल को कोई गोपनीय सूचनाएं नहीं दी थीं। (वार्ता)