शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. chinmoy krishna das bank account seized in bangladesh
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (16:08 IST)

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

chinmaya krishna das
Bangladesh news in hindi : बांग्लादेश के वित्तीय अधिकारियों ने इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास सहित इससे संबद्ध 17 लोगों के बैंक खाते से लेन-देन पर 30 दिन के लिए रोक लगाने का आदेश दिया है।
 
बांग्लादेशी अखबार ‘प्रथम आलो’ की खबर के अनुसार, बांग्लादेश बैंक की वित्तीय खुफिया इकाई (BFIU) ने विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों को गुरुवार को ये निर्देश जारी करते हुए इन खातों से सभी तरह के लेन-देन पर एक महीने के लिए रोक लगा दी।
 
बीएफआईयू ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से इन बैंक खातों से संबंधित जानकारी तीन कार्य दिवस में भेजने को कहा है। इसमें इन 17 व्यक्तियों के स्वामित्व वाले सभी तरह के व्यवसायों के सभी खातों के अद्यतन लेन-देन के विवरण शामिल हैं।
 
बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण ज्योत के प्रवक्ता दास को देशद्रोह के एक मामले में सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया गया था। उन्हें चटगांव की एक अदालत ने सोमवार को जमानत देने से इनकार कर दिया और जेल भेज दिया। सुरक्षाकर्मियों और हिंदू नेता के समर्थकों के बीच झड़प में एक वकील की मौत हो गई थी।
 
चिन्मय कृष्ण दास, बांग्लादेश में इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के पूर्व प्रवक्ता हैं।
edited by : Nrapendra Gupta