Last Updated : मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (15:43 IST)
खतरनाक ट्रैनिंग! ठंड में चीनी सैनिकों का बर्फ में स्नान (वीडियो)
चीनी सैनिक हाड़ कंपा देने वाली ठंड में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें माइनस 20 डिग्री सेल्सियस में भी बर्फ में स्नान करते देखा जा सकता है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि सेना को नया स्वरूप दिया जाएगा और सैनिकों के प्रशिक्षण पर खास जोर दिया जाएगा। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) दुनिया में सबसे बड़ी होने के साथ-साथ आधुनिकीकरण के दौर से भी गुजर रही है।
इस कारण से सैनिकों को ऐसे प्रशिक्षित किया जा रहा है कि उन्हें भीषण सर्दी में भी लड़ाई करने में किसी प्रकार की शिकायत करने की जरूरत न महसूस हो। जिस प्रकार चीन में अर्थ व्यवस्था कमजोर हो रही है और वहां कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है, ऐसी स्थिति में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी में सैनिकों की छटनी और सेना में बदलावों को लेकर चल रही अफवाहों से सरकार परेशान है।
सोशल मीडिया पर भी ऐसी खबरों को हवा दी जा रही हैं उसने चीन के शीर्ष नेतृत्व को बेचैन कर दिया है। चीनी सेना को लगता है कि कुछ लोग आधारहीन कहानियां फैलाकर सैनिकों को इस तरीके से विद्रोह करने के लिए उकसा रहे हैं। विदित हो कि हाल ही में आधुनिकीकरण के तहत सैनिकों को कड़े प्रशिक्षण की जरूरत बतलाई गई है।