मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese mining firm successfully test-fires supersonic missile; may sell to Pakistan
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 अक्टूबर 2018 (14:06 IST)

चीन ने ब्रह्मोस को टक्कर देने के लिए बनाई मिसाइल, पाकिस्तान खरीदने को तैयार

चीन ने ब्रह्मोस को टक्कर देने के लिए बनाई मिसाइल, पाकिस्तान खरीदने को तैयार - Chinese mining firm successfully test-fires supersonic missile; may sell to Pakistan
चीन ने दावा किया है कि उसने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल से ताकतवर मिसाइल बनाई है। चीन के सरकारी मीडिया के मताबिक पाकिस्तान इसे खरीदने की तैयारी में है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 3 नवंबर को पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।
 
खबरों के मुताबिक चीन ने इस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली का हाल ही में सफल परीक्षण किया है। एचडी-1 नाम मिसाइल को करीब 1383 करोड़ की लागत से बनाया गया है।
 
वहां के एक सेना अधिकारी ने बताया कि हमारी मिसाइल में कम ईंधन की खपत होती है और हल्की होने के कारण यह तेज उड़ती है।
 
पाकिस्तान ने इस मिसाइल को खरीदने की इच्छा जताई है। इतना ही नहीं, पाक के साथ-साथ कई मध्य एशियाई देशों ने इस मिसाइल को खरीदने में अपनी रुचि दिखाई है। पाकिस्तान अब इन मिसाइलों के जरिए भारत की बराबरी करना चाहता है।
 
चीन के एक सेना विशेषज्ञ ने ने चीनी मिसाइल की तारीफ करते हुए कहा कि भारत की ब्रह्मोस मिसाइल हमारी मिसाइल के मुकाबले काफी महंगी और कम उपयोगी है। खबरों के मुताबिक इस मिसाइल का प्रदर्शन चीन के एक एयर शो में किया जाएगा।