गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China woos Bangladesh, provides tariff exemption for 97% of exports from Dhaka
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 जून 2020 (22:39 IST)

पाकिस्तान और नेपाल के बाद बांग्लादेश को लुभाने में लगा चीन, 97 प्रतिशत उत्पादों के निर्यात को किया शुल्कमुक्त

पाकिस्तान और नेपाल के बाद बांग्लादेश को लुभाने में लगा चीन, 97 प्रतिशत उत्पादों के निर्यात को किया शुल्कमुक्त - China woos Bangladesh, provides tariff exemption for 97% of exports from Dhaka
ढाका। लद्दाख में जारी तनाव के बीच चीन अपनी शातिर चालें चलने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान, नेपाल के बाद वह बांग्लादेश को लुभाने में लगा हुआ है। उसने आर्थिक कूटनीति शुरू की दी है। बांग्लादेश को लुभाने के लिए चीन ने उसे बड़े प्रोत्साहन की घोषणा की है। चीन ने 1 जुलाई से बांग्लादेश के उत्पादों पर शुल्क में 97 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है।
 
एक महीने पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कोविड-19 महामारी के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई थी। उसके बाद अब यह घोषणा हुई है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 97 प्रतिशत उत्पादों पर चीन शुल्क की छूट देगा।
 
‘द ढाका ट्रिब्यून’ ने मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि सरकार की आर्थिक कूटनीति तथा बांग्लादेश और चीन के बीच पत्रों के आदान-प्रदान के बीच चीन के शुल्क आयोग ने हाल में नोटिस जारी कर बांग्लादेश के 97 प्रतिशत उत्पादों पर शुल्क को शून्य कर दिया है।
 
इस घोषणा के बाद बांग्लादेश के 97 प्रतिशत यानी 8,256 उत्पाद शुल्क छूट के दायरे में आएंगे। अभी तक बांग्लादेश के 3,095 उत्पादों को एशिया-प्रशांत व्यापार करार के तहत चीन के बाजारों में शुल्क मुक्त पहुंच उपलब्ध थी। इस घोषणा के बाद 1 जुलाई से बांग्लादेश के 97 प्रतिशत उत्पाद शून्य शुल्क के तहत आ जाएंगे। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
20 जुलाई से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का 5 दिवसीय सत्र