रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China to launch two remote sensing satellites for Pakistan
Written By
Last Modified: बीजिंग , बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (08:54 IST)

पाकिस्तान के लिए दो उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा चीन

पाकिस्तान के लिए दो उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा चीन - China to launch two remote sensing satellites for Pakistan
बीजिंग। चीन जून में पाकिस्तान के लिए दो दूर संवेदी उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। चीन एकेडमी ऑफ लांच वेहिकल टेक्नोलॉजी (सीएएलवीटी) ने मंगलवार को यह बात कही।
 
यह लांग मार्च-2 सी रॉकेट की दूसरी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ान होगी। यह उपग्रह समुद्री हवा और तरंगों पर नजर रखेगा। इस रॉकेट का इस्तेमाल मुख्य तौर पर उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित करने के लिए किया जाता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में राहुल गांधी और अमित शाह के विमानों की तलाशी