शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China To Develop Space Rockets To Launch From Planes
Written By
Last Modified: बीजिंग , मंगलवार, 7 मार्च 2017 (10:48 IST)

विमानों से छोड़े जा सकने वाले रॉकेट बनाएगा चीन

विमानों से छोड़े जा सकने वाले रॉकेट बनाएगा चीन - China To Develop Space Rockets To Launch From Planes
बीजिंग। चीन ऐसे रॉकेट विकसित करने जा रहा है, जिन्हें विमान के जरिए अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जा सकेगा। ये रॉकेट अंतरिक्ष में उपग्रह प्रक्षेपित कर सकेंगे।
 
चाइना अकेडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी में वाहक रॉकेट विकास के प्रमुख ली तोंग्यू ने कहा कि हवा में से प्रक्षेपित किए जाने वाले रॉकेट निष्क्रिय हो चुके उपग्रहों को तेजी से बदल सकते हैं। वे आपदा राहत के मामले में मदद के लिए पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रहों को तेजी से भेज सकते हैं।
 
चीन के वाहक रॉकेटों की मुख्य विकासकर्ता एकेडमी में कार्यरत इंजीनियरों ने एक ऐसा मॉडल तैयार किया है जो लगभग सौ किलोग्राम के पेलोड को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेज सकता है। उनकी योजना एक बड़ा रॉकेट बनाने की है, जो 200 किलोग्राम का पेलोड कक्षा में ले जा सकता है।
 
सरकारी अखबार चाइना डेली ने ली के हवाले से कहा, 'वाई-20 रणनीतिक यातायात विमान इन रॉकेटों को लेकर जाएगा। जेट इस रॉकेट को एक तय उंचाई पर जाकर छोड़ देगा। विमान से अलग होने पर रॉकेट प्रज्जवलित होगा।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
मलेशियाई लोगों को उ.कोरिया ने देश छोड़ने से रोका