शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea Bars Malaysians From Leaving
Written By
Last Updated :सोल , मंगलवार, 7 मार्च 2017 (11:19 IST)

मलेशियाई लोगों को उ.कोरिया ने देश छोड़ने से रोका

मलेशियाई लोगों को उ.कोरिया ने देश छोड़ने से रोका - North Korea Bars Malaysians From Leaving
सोल। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने कहा है कि प्योंगयांग सभी मलेशियाई नागरिकों के उत्तर कोरिया छोड़ने पर प्रतिबंध लगा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया कुआलालम्पुर में किम जोंग-नाम की हत्या पर उपजे राजनयिक विवाद के बीच मलेशियाई लोगों को संभवत: बंधक बना रहा है।
 
विदेश मंत्रालय के हवाले से आधिकारिक कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने कहा, 'उत्तर कोरिया में रहने वाले सभी मलेशियाई नागरिकों के उत्तर कोरिया छोड़ने पर अस्थायी तौर पर तब तक प्रतिबंध रहेगा, जब तक मलेशिया में घटी घटना का उचित निपटान नहीं हो जाता।'
 
प्योंगयांग और कुआलालम्पुर के बीच वषरें से काफी मजबूत संबंध रहे हैं लेकिन दो महिलाओं द्वारा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की वीएक्स नर्व एजेंट के इस्तेमाल से हत्या के बाद दोनों देशों में तनातनी पैदा हो गई है।
 
सोल ने इस हत्या के लिए प्योंगयांग पर आरोप लगाया है और कुआलालम्पुर ने उत्तर कोरिया के कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि जिस एक व्यक्ति को उसने गिरफ्तार किया था, उसे साक्ष्यों के अभाव में छोड़ दिया गया।

उत्तर कोरिया द्वारा मलेशियाई नागरिकों को देश के बाहर जाने से रोके जाने के जवाब में मलेशिया ने जैसे को तैसे की नीति अपनाते हुए उत्तर कोरियाई दूतावास के कर्मियों के देश से बाहर जाने पर रोक लगाई गई है। (भाषा)