सोमवार, 29 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China's silence on Yangtse clash
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (16:59 IST)

यांग्त्से झड़प पर चीन की चुप्पी, कहा- सीमा पर हालात सामान्य

यांग्त्से झड़प पर चीन की चुप्पी, कहा- सीमा पर हालात सामान्य - China's silence on Yangtse clash
बीजिंग। चीन ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के कुछ दिन बाद मंगलवार को कहा कि भारत से लगती सीमा पर स्थिति सामान्यत: स्थिर है। भारत और चीन के सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यांग्त्से क्षेत्र के पास हुई झड़प में दोनों देशों के कुछ सैनिक घायल हो गए थे।
 
भारतीय सेना ने सोमवार को इस घटना के बारे में एक बयान जारी किया था। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने यहां एक पत्रकार वार्ता में कहा कि दोनों पक्षों ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से सीमा संबंधी मुद्दों पर सुचारु सपंर्क बनाए रखा है। हालांकि वांग ने यांग्त्से क्षेत्र में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 9 दिसंबर को हुए संघर्ष का विवरण देने से इंकार किया।
 
इससे पहले आज मंगलवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में संसद में तवांग सेक्टर में हुई घटना पर बयान दिया। उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में अपने बयान में कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उसे अपनी चौकियों पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया। झड़प में दोनों पक्षों के कुछ सैनिक घायल हो गए।
 
इस घटना के बारे में पूछे जाने पर वांग ने कहा कि जहां तक ​​हमें पता है, चीन और भारत के बीच सीमा पर मौजूदा स्थिति सामान्यत: स्थिर है। वांग ने कहा कि आपने जिन विशिष्ट प्रश्नों का उल्लेख किया है, मेरा सुझाव है कि आप सक्षम अधिकारियों से संपर्क करें। चीनी रक्षा मंत्रालय ने अभी तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy M13 : सिर्फ 9,699 रुपए में मिलेगा 14 हजार का स्मार्टफोन, Techno Spark 9 और Lava Blaze NXT पर धमाकेदार ऑफर्स