गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China on One belt one road policy
Written By
Last Modified: शियामेन , मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (08:34 IST)

वन बेल्ट वन रोड नीति पर क्या बोला चीन...

China
शियामेन। चीन ने अपनी वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) नीति को यह कहते हुए आगे बढ़ाने की मांग की कि इस परियोजना के पीछे कोई भू-राजनीतिक एजेंडा नहीं है।
 
चीन के फुजियान प्रांत में तटीय शहर शियामेन में आयोजित नौवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। जिनपिंग ने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि वन बेल्ट वन रोड परियोजना किसी भी भू-राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने का साधन नहीं, बल्कि यह व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने का एक मंच है।
 
उल्लेखनीय है कि मई में बीजिंग में आयोजित हुए ओबीओआर सम्मेलन में भारत ने अपनी संप्रभुता संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए भाग नहीं लिया था। ओबीओआर में चीन-पाकिस्तान-आर्थिक गलियारा शामिल है जोकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से हो कर गुजरता है। ओबीओआर को लेकर भारत की आर्थिक चिंताएं भी हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इंजन तो पहले ही चल दिया था...डिब्बे तो पीछे आने ही थे- अखिलेश यादव