Last Modified: शंघाई ,
शनिवार, 25 फ़रवरी 2017 (17:57 IST)
चीन में होटल में आग लगने से दस की मौत
शंघाई। चीन के दक्षिण-पूर्वी इलाके में एक होटल में आग लगने से कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ ने अपने आधिकारिक माइक्रोब्लॉग पर लिखा है कि जियांगजेयी प्रांत की राजधानी नानचंग शहर के एक होटल सुबह अचानक आग लग गई। इस होटल में पुनर्निर्माण का काम चल रहा था जिसके कारण होटल के अंदर कई कामगार फंस गए।
चीन की सोशल मीडिया में होटल से धुआं निकलता हुआ वीडियो और तस्वीर जारी की है तथा घटनास्थल पर कई दमकल की गाड़ियों को भेजा गया तथा राहत एवं बचाव का काम शुरू किया है। शिन्हुआ ने बताया कि आग लगने के बाद होटल की दूसरी मंजिल से एक व्यक्ति ने नीचे छलांग लगा दी जिसमें वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (भाषा)