शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China building largest airport in the world
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 जनवरी 2018 (17:47 IST)

चीन बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

चीन बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट - China building largest airport in the world
बीजिंग। चीन फिर नया कारनामा करने जा रहा है। चीन की राजधानी बीजिंग में नया एयरपोर्ट बनाया जा रहा है जिसे दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट माना जा रहा है। अक्टूबर 2019 में इसका ट्रायल शुरू होगा। इससे प्रतिवर्ष 10 करोड़ पैसेंजर्स यात्रा कर सकेंगे।
 
दुनिया का यह सबसे बड़ा एयरपोर्ट 3,13,000 वर्ग मीटर जगह में फैला होगा। बीजिंग म्युनिसिपल ऑफिस के मुताबिक, इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट जुलाई 2019 में पूरा हो जाएगा। इसका ट्रायल तीन महीने बाद यानी अक्टूबर में होगा।  
 
यह एयरपोर्ट 46 किलोमीटर दक्षिण में दाक्सिंग जिले और लांगफांग की सीमा पर मौजूद है। लांगफांग हेबेई राज्य में स्थि‍त है। डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट के हेड वैंग यूग्यो ने कहा- दाक्सिंग जिला हवाई अड्डे के निर्माण और हवाई अड्डे के आर्थिक क्षेत्र को प्राथमिकता देगा।
 
ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक, स्पेसक्राफ्ट की तरह दिखने वाला ये एयरपोर्ट 3,13,000 वर्ग मीटर जगह को घेरेगा। इसमें छह गलियारे होंगे। इसमें गार्डन, लैंडस्कैप और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पैसेंजरों के लिए अलग-अलग टर्मिनल होंगे। 
 
साल में इस एयरपोर्ट से दस करोड़ यात्री सफर करेंगे। यही नहीं, हर साल यहां से 40 लाख टन माल ढोया जाएगा। यह एयरपोर्ट अभी के बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 67 किलोमीटर दूर है। 
 
शहर को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए हाईवे का काम भी शुरू हो चुका है। एयरपोर्ट के नए डिजाइन के मुताबिक, यहां चार रन-वे होंगे। हर साल यहां 6 लाख 20 हजार फ्लाइट्स आएंगी। 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री से देह व्यापार को वैध करने की मांग