शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. NATO के रडार पर चीन, बौद्धिक संपदा चोरी करने का आरोप
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 जून 2020 (15:52 IST)

NATO के रडार पर चीन, बौद्धिक संपदा चोरी करने का आरोप

China | NATO के रडार पर चीन, बौद्धिक संपदा चोरी करने का आरोप
वॉशिंगटन। उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में अमेरिका की एक शीर्ष दूत ने कहा है कि चीन अपने कदमों के कारण नाटो की रडार पर जिस तरह इस समय है, पहले कभी नहीं रहा।
 
नाटो में अमेरिका की स्थायी प्रतिनिधि के बैली हचिसन ने यहां डिजिटल बैठक में कहा कि चीन एक शांतिपूर्ण साझीदार, एक अच्छा व्यापार सहयोगी हो सकता था, लेकिन वह इस समय ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। मुझे लगता है कि नाटो सहयोगी इस पर नजर रख रहे हैं और इस बात का आकलन कर रहे हैं कि चीन क्या कर रहा है?
हचिसन ने ताईवान, जापान और भारत के खिलाफ चीन के आक्रामक एवं उकसाने वाले कदमों पर कहा कि वह हमारी रडार पर है और मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए, क्योंकि हमें जोखिम का आकलन करना चाहिए। हमें सबसे अच्छा होने की उम्मीद करनी चाहिए लेकिन सबसे खराब के लिए तैयार रहना चाहिए।
 
यह पूछे जाने पर कि क्या वास्तविक सैन्य संघर्ष का खतरा निकट है? उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि नाटो इस मामले में अब पूर्व की ओर देख रहा है।
हचिसन ने 5जी नेटवर्क के बारे में कहा कि हम हमारे संचार को सुरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं और देख रहे हैं कि हमारे कुछ चीनी प्रतिद्वंद्वी संचार प्रदाताओं द्वारा तैयार किए गए संविदात्मक दायित्वों को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हैं। 'बेल्ट एवं रोड' पहल समेत ये सभी चीजें हमारे सहयोगियों के बीच इस बात को लेकर चिंता पैदा कर रही हैं कि चीन का इरादा क्या है?
 
उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बात को लेकर बहुत स्पष्ट है कि वह चीन को वैश्विक व्यवस्था में साझीदार बनाना चाहता है और यह ज्ञात है कि चीन ने बौद्धिक संपदा की चोरी की है और विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं विश्व की अदालतों द्वारा तय शुल्कों एवं सब्सिडी का उल्लंघन किया है। (भाषा)