यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। यह भावुक न्यूज बुलेटिन पढ़ने वाली टीवी एंकर का नाम समा टीवी की किरन नाज़ है। बुलेटिन के दौरान उन्होंने बताया कि मासूम से रेप की घटना के बाद उन्हें कितना खराब महसूस हो रहा है।
इस दौरान नाज़ ने कहा कि आज मैं आपकी होस्ट किरन नाज़ नहीं हूं। मैं एक मां हूं और इसलिए मैं अपनी बच्ची के साथ यहां बैठी हूं। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि जनाज़ा जितना छोटा होता है, उतना ही भारी होता है और ऐसा ही नन्हा सा जनाज़ा आज कसूर की सड़कों पर रखा है और पूरा पाकिस्तान इसके बोझ तले दबा हुआ है।
देखें वीडियो-