शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cartoonist Lars Wilks dies in road accident
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 अक्टूबर 2021 (21:01 IST)

विवादित कार्टून बनाने वाले कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सड़क हादसे में मौत

Cartoonist Lars Vilks
स्‍वीडन। पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की रविवार को भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। कार्टूनिस्ट लार्स जिस पुलिस कार से यात्रा कर रहे थे, वह सड़क के गलत साइड में पलट गई और एक ट्रक से टकरा गई।

खबरों के अनुसार, 75 वर्षीय लार्स विल्क्स के साथ हुए हादसे में ट्रक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लार्स विल्क्स उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाया था और जिसके खिलाफ दुनियाभर में प्रदर्शन किए गए थे।

हालांकि पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लार्स विल्क्स जिस गाड़ी में जा रहे थे, वो हादसे का शिकार हुई थी या फिर जानबूझकर हादसे को अंजाम दिया गया है।

गौरतलब है कि स्वीडिश कार्टूनिस्ट को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थीं और वो पुलिस की सुरक्षा में रहते थे।
ये भी पढ़ें
केरल में 9000 से कम Corona केस, 149 लोगों की मौत