• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. road accident in UP, 18 dies
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : बुधवार, 28 जुलाई 2021 (07:51 IST)

यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, खड़ी बस में ट्रेलर ने मारी टक्‍कर, 18 यात्र‍ियों की दर्दनाक मौत

यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, खड़ी बस में ट्रेलर ने मारी टक्‍कर, 18 यात्र‍ियों की दर्दनाक मौत - road accident in UP, 18 dies
मुख्य बिंदु 
  • उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा
  • रोड किनारे खड़ी डबल डेकर बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर
  • हादसे में 18 लोगों की मौत, कई गंभीर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां रोड किनारे एक खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस में सवार और उसके नीचे सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि हादसे में लगभग 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रामस्नेहीघाट थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्याहाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर हुआ। घायलों को सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया और वहां से गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
 
जानकारी के मुताबिक पुल पर खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे बस में सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए।

टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि हादसे में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोगों ने जिला अस्पताल आते-आते दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक कुल 18 लोगों की मौत की जिला प्रशासन की तरफ से कर दी गई है।
 
वही मौके पर पहुंची एसपी यमुना प्रसाद ने बताया है कि बस में सवार सभी यात्री बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। अभी तक जो जानकारी मिल रही है उसके हिसाब से लगभग हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है।