मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. car bomb attack in Iraq kills 14
Written By
Last Updated :बगदाद , शुक्रवार, 6 जनवरी 2017 (10:21 IST)

इराक में दो कार बम धमाके, 14 की मौत

Blast in Iraq
बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।
      
पहला कार बम विस्फोट बगदाद के पूर्वी क्षेत्र अल-ओबैदी के बाहरी इलाके की एक मस्जिद के पास हुआ जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। आईएस से जुड़ी 'अमाक' संवाद समिति ने बताया कि इराक के अल-ओबैदी क्षेत्र में शिया मुस्लिमों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटकों से एक भरी कार में विस्फोट किया गया।  
          
जबकि दूसरा विस्फोट बगदाद के बाब अल-मोअधम में एक जांच चौकी के पास हुआ जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। दोनों बम पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगाए गए थे। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
       
पिछले सप्ताह बगदाद और आस-पास के इलाके में आईएस के हमले में 60 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। गौरतलब है कि यह हमले उस समय हो रहे हैं जब अमेरिका समर्थित इराकी सेना मोसुल के उत्तरी भाग से आतंकवादियों को बाहर खदेड़ने का प्रयास कर रही है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ओमपुरी का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड...