• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Canadian couple find lost ticket to become last-minute lottery
Written By
Last Modified: मॉंट्रियल , गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (10:23 IST)

किताब के बंद पन्नों में खुली किस्मत, जीती 5 करोड़ की लॉटरी

किताब के बंद पन्नों में खुली किस्मत, जीती 5 करोड़ की लॉटरी - Canadian couple find lost ticket to become last-minute lottery
मॉंट्रियल। कनाडा में एक जोड़े ने किताब के पन्नों में महीनों से गुम पड़ी लॉटरी की टिकट से 10 लाख कनाडाई डॉलर जीता है। लोटो-क्यूबेक संगठन ने बुधवार को इस जोड़े के लगभग 5 करोड़ रुपए जीतने की घोषणा की।
 
निकोल पेडनॉल्ट और रॉजर लारोक को पिछले ही सप्ताहांत पर पता चला कि उनके पास पांच अप्रैल, 2018 की एक लॉटरी टिकट पड़ी है जिसपर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला है। पेडनॉल्ट अपने पोते के होमवर्क में उसकी मदद कर रही थीं। उसी दौरान उन्हें यह लॉटरी टिकट मिली।
 
दंपति ने यह टिकट 2018 के वैलेंटाइंस डे पर खरीदी थी। पेडनॉल्ट का कहना है कि अगर मेरे पोते ने होमवर्क में मदद नहीं मांगी होती तो मुझे यह लॉटरी टिकट कभी नहीं मिलती।
 
लॉटरी के मामले में पेडनॉल्ट डबल लकी रहीं क्योंकि एक तो उनकी टिकट पर 10 लाख कनाडाई डॉलर का इनाम निकला और दूसरा, वैधता खत्म होने से कुछ ही दिन पहले उन्हें यह टिकट वापस मिला। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सिलीगुड़ी में भाजपा कार्यालय में शव मिलने से सनसनी