हीरे, मोतियों से बना करोड़ों का केक
नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लेडीज गाउन वायरल हो रहा है। यह दिखने में एक खूबसूरत दुल्हन लगती है लेकिन असल में यह एक केक है जिसमें हीरे, मोती जड़कर बनाया गया है। खासबात यह है कि केक को बिल्कुल स्टेच्यू की तरह बनाया गया है।
इस आदमकद 6 फीट के केक की कीमत 7 लाख यूरो (5 करोड़ रुपए से ज्यादा) बताई जा रही है। इस केक को प्रसिद्ध ब्रिटिश डिजाइनर डेबी विनगम ने तैयार किया है। ड्रेसअप भी केक के मटैरियल का ही है। द सन में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार यह अब तक का सबसे महंगा केक है।
विदित हो कि यह केक दुबई में आयोजित होने वाले एक वेडिंग शो के लिए बनाया गया है। केक बनाने में एक हजार अंडे, 5 हजार हेंड कट फूल, 20 किलो चॉकलेट, मोती और हीरों का उपयोग किया गया। इस केक को बनाने में 10 दिन का समय लगा।
डेबी विनगम केक बनाने के लिए दिन में 12 घंटे काम करती हैं और उन्हें दुनिया की सबसे महंगी डिजाइनर माना जाता है। उनके बनाए केक को देखने के लिए दूसरे देशों से लोग आते हैं। अब डेबी ने 6 फीट लंबा केक बनाया है जिसकी काफी चर्चा हो रही है।