• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. British YouTuber Miles Routledge sparks outrage with racist remark about 'atomizing' India
Last Modified: गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (20:33 IST)

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला

कौन है भारत को परमाणु बम की धमकी देने वाला ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज, पढ़िए पूरा मामला - British YouTuber Miles Routledge sparks outrage with racist remark about 'atomizing' India
Who Is Miles Routledge : ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज ने सोशल मीडिया पर भारतीयों का मजाक बनाते हुए एक के बाद एक कई नस्लवादी टिप्पणियां की हैं। साथ ही भारत का मजाक बनाते हुए कहा कि वह इंडिया पर परमाणु बम गिरा देगा। ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स राउटल्ज ने एक्स पर एक चुटकुले के साथ एक मीम वीडियो पोस्ट किया। इसमें अमेरिका के छिपे हुए ठिकानों से एक परमाणु मिसाइल को हमले के लिए निकलते हुए और इसके बाद पूरी दुनिया में परमाणु युद्ध छिड़ते हुए दिखाया गया है। 
 
वीडियो के साथ यूट्यूबर ने लिखा कि जब मैं इंग्लैंड का प्रधानमंत्री बनूंगा तो मैं परमाणु ठिकाने खोलूंगा, जो ब्रिटिश हितों और मामलों में टांग अड़ाने वाली किसी भी विदेशी शक्ति के लिए चेतावनी होगा। मैं
किसी बड़ी घटना के बारे में बात नहीं कर रहा। मैं छोटी सी तकरार पर पूरे देश पर परमाणु बम बरसाने की बात कर रहा हूं। इसके थोड़ी देर बात उसने इसी पोस्ट पर एक और कमेंट लिखा कि अरे, मैं इस छोटी सी बात के लिए इसे भारत पर ही फेंक सकता हूं। 
 
की थी नस्लवा‍दी टिप्पणियां : 2024 में राउटल्ज ने भारत और अफ्रीका के खिलाफ अपनी नस्लवादी टिप्पणियों के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। उसने एक अज्ञात यूजर्स के साथ अपनी बातचीत शेयर की जिसने उन्हें ढूंढने की धमकी दी। संदेश में लिखा था, मैं तुम्हें ढूंढ लूंगा, मैं वादा करता हूं, तुम्हारा माफीनामा वीडियो बहुत अच्छा होगा।  उसने अजनबी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उसे अपना पता साझा किया था।
ये भी पढ़ें
Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जमकर गरजे राहुल गांधी, PM मोदी की भाव-भंगिमा को लेकर दिया यह बयान