Last Modified: ब्रुसेल्स ,
शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (10:16 IST)
बेल्जियम के स्पोर्ट्स सेंटर में धमाका, एक की मौत
ब्रुसेल्स। दक्षिणी बेल्जियम के चिमय शहर में शुक्रवार तड़के एक स्पोर्ट्स सेंटर में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
बेल्जियम के आपदा केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट संभवत: गैस के रिसाव के कारण हुआ। अधिकारी ने इस विस्फोट के आतंकवादी हमला होने की संभावना से इंकार किया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार विस्फोट भारतीय समयानुसार साढ़े तीन बजे चिमय में 'ली चलोन' नामक स्पोर्ट्स सेंटर में हुआ। विस्फोट के कारण स्पोर्ट्स सेंटर की इमारत का एक हिस्सा नष्ट हो गया। गौरतलब है कि पेरिस और ब्रुसेल्स में आतंकवादी हमलों के बाद पूरे यूरोप में हाई अलर्ट घोषित है। (भाषा)