• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket in America
Written By
Last Modified: फोर्ट लौडरडेल , शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (14:50 IST)

अमेरिका में क्रिकेट का आयोजन नई शुरुआत : कुंबले

Cricket in America
फोर्ट लौडरडेल (अमेरिका)। भारतीय कोच अनिल कुंबले यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम की सुविधाओं से काफी प्रभावित हैं, जो आईसीसी द्वारा प्रमाणित एकमात्र वनडे क्रिकेट स्टेडियम है। 
 
उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका में क्रिकेट आरंभ होने की एक नई शुरुआत है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच शनिवार से 2 मैच आयोजित किए जाएंगे। 
 
कुंबले ने कहा कि यह अच्छी शुरुआत है और हम यहां अपने मैच खेलने के लिए उत्सुक हैं। हम जानते हैं कि अमेरिका में बाहर से आए लोग और यहां रहने वाले भारतीय मूल के लोग अमेरिका में स्तरीय क्रिकेट देखना चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हम वेस्टइंडीज में खेले थे तो अमेरिका से काफी भारतीय हमारा खेल देखने आए थे इसलिए हम सभी के लिए यह अच्छा मौका होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि यह अमेरिका में नई शुरुआत होगी। 
 
कुंबले यहां की सुविधाओं से काफी प्रभावित थे। उन्होंने गुरुवार को कहा कि मैंने निश्चित रूप से यहां सुविधाओं के इतना बढ़िया होने की उम्मीद नहीं की थी। 
 
भारत पहली बार अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच खेल रहा है। 2 मैचों की सीरीज पहली खेली जा रही है और इसके बाद अमेरिका में यह सालाना टूर्नामेंट के रूप में आयोजित की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर