• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in 3 Chruches and 3 hotels in Srilanka, 49 dies
Written By
Last Modified: कोलंबो , रविवार, 21 अप्रैल 2019 (11:38 IST)

3 चर्चों और 3 होटलों में धमाकों से दहला श्रीलंका, 49 की मौत

3 चर्चों और 3 होटलों में धमाकों से दहला श्रीलंका, 49 की मौत - Blast in 3 Chruches and 3 hotels in Srilanka, 49 dies
कोलंबो। श्रीलंका में तीन गिरजाघरों और तीन होटलों में एक साथ हुए विस्फोटों में 49 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 लोग घायल हो गए हैं।
 
पुलिस प्रवक्ता रूवन गुनासेकेरा ने बताया कि यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 45 मिनट पर ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान गिरजाघरों में हुआ। पुलिस ने बताया कि हमले में तीन गिरजाघरों- कोलंबो के सेंट एंथनी, पश्चिमी तटीय शहर नेगेम्बो के सेंट सेबैस्टियन चर्च और बाटिकालोआ के एक चर्च को निशाना बनाया गया है। तीन अन्य विस्फोट पंच सितारा होटलों-शंगरीला, द सिनामोन ग्रांड और द किंग्सबरी में हुआ। 
 
कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के प्रवक्ता डॉक्टर समिंदि समराकून ने बताया कि 300 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 
कटुवापितियूत्या के सेंट सेबैस्टियन चर्च से किए गए एक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, 'हमारे गिरजाघर पर बम हमला, कृपया आएं और मदद करें।' संडे टाइम्स की खबर के मुताबिक 24 लोगों की मौत कोलंबो में और 25 लोगों की मौत बाटिकालोओ में हुई है। 
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार में 'मैं भी चौकीदार' टी शर्ट और लालू टोपी की धूम