श्रीलंका में धमाके, भारत की स्थिति पर नजर, हेल्पलाइन नंबर भी जारी
नई दिल्ली। श्रीलंका में रविवार सुबह 3 चर्च और 3 होटलों में हुए सीरियल धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हो गए। बम धमाकों के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा कि वह कोलंबो स्थित भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क में है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
भारतीय दूतावास ने भी ट्वीट करके कहा है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
दूतावास ने ट्वीट कर कहा, 'कोलंबो और बट्टीकालोआ में धमाके की खबरे हैं। हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। मदद या किसी जानकरी के लिए भारतीय नागरिक इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: +94777903082 +94112422788 +94112422789।