गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. bill & melinda gates
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 अगस्त 2021 (23:52 IST)

बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने तलाक को दिया अंतिम रूप, 27 साल की शादी का हुआ अंत

बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने तलाक को अंतिम रूप दिया |   bill & melinda gates
प्रमुख बिंदु
  • बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स में हुआ तलाक
  • न्यायाधीश ने तलाक के आदेश हस्ताक्षर किए
  • साथ-साथ काम करना जारी रखेंगे
सिएटल (अमेरिका)। बिल गेट्स और मेलिंडा फ्रेंच गेट्स ने तलाक को अंतिम रूप दे दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने मई में घोषणा की थी कि वे अपनी 27 साल की शादी को समाप्त कर रहे हैं। किंग काउंटी सुपीरियर कोर्ट के न्यायाधीश ने तलाक के आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर कर दिया। 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक अदालत के दस्तावेज में इसका ब्योरा नहीं है कि उन्होंने संपत्ति का बंटवारा किस तरह किया है?

 
बिल गेट्स पूर्व में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे और उनकी संपत्ति लगभग 150 अरब डॉलर आंकी गई है। वर्ष 1987 में माइक्रोसॉफ्ट में एक उत्पाद प्रबंधक के रूप में मेलिंडा ने काम करना शुरू किया जिसके बाद उनकी मुलाकात हुई। दोनों की शादी 1994 में हवाई में हुई थी। सिएटल स्थित बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया का सबसे प्रभावशाली निजी संगठन है। दोनों ने कहा है कि वे अपने फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष के रूप में साथ काम करना जारी रखेंगे।(भाषा)