• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bike stunt
Written By
Last Modified: लाहौर , गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (22:09 IST)

ईद पर 'बाइक स्टंट' दिखा रहे 10 लोगों की मौत, 100 घायल

International news
लाहौर। ईद के मौके पर पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में बाइक पर स्टंट करने के चक्कर में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा जख्मी हो गए।
 
पंजाब आपात सेवा के मुताबिक, गुरुवार और बुधवार को पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में बाइक पर स्टंट दिखाने के दौरान सात लोगों, बहावलपुर में दो और लाहौर में एक की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए।
 
घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया जहां उनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई गई है। पुलिस ने लाहौर और फैसलाबाद से 50 से ज्यादा युवाओं को गिरफ्तार किया और 1,000 से ज्यादा बाइकों को जब्त किया।
 
लाहौर के पुलिस प्रमुख अमीन वेइंस ने लोगों से अपील की, अभिभावकों को अपने बच्चों को जान पर खेलने देने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस और यातायात कर्मियों को लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले युवाओं को गिरफ्तार करने और उनकी गाड़ियों को जब्त करने का निर्देश दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लालू यादव तीसरी बार बड़े पर्दे पर आ सकते हैं नजर