• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu Prasad Yadav, Irrfan Khan
Written By
Last Modified: पटना , गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (22:23 IST)

लालू यादव तीसरी बार बड़े पर्दे पर आ सकते हैं नजर

Regional News
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार की राजनीति के माहिर खिलाड़ी लालू प्रसाद 
यादव तीसरी बार भी बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं। जाने-माने फिल्म अभिनेता इरफान खान ने यहां राजद अध्यक्ष से उनके आवास पर जाकर भेंट की।
इरफान ने यादव से कई सवाल भी किए जिसका तत्परता के साथ उन्होंने जवाब दिया। पूछे जाने पर यादव ने कहा कि उन पर आधारित यदि कोई फिल्म का निर्माण होता है तो हीरो की भूमिका में वे स्वयं रहेंगे। उन्होंने अपने ही अंदाज में कहा कि उनसे बेहतर हीरो कौन हो सकता है।
 
राजद अध्यक्ष यादव वर्ष 2003 में पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे। इसके बाद उन्‍होंने वर्ष 2013 में एक भोजपुरी फिल्म में भी काम किया था। इसी तरह यादव के बड़े पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने पिछले अप्रैल माह में भोजपुरी फिल्म अपहरण उद्योग में मुख्यमंत्री का किरदार निभाया है।
 
इरफान अपनी फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन के सिलसिले में आए हुए हैं जो 22 जुलाई को रिलीज होगा। फिल्म 'मदारी' आम आदमी की कहानी पर तैयार किया गया है जिसमें एक व्यक्ति के जमुरा से मदारी बनने की कहानी पर आधारित है। इरफान ने पूछे जाने पर कहा कि मौका मिला तो वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ढाका हमले में 4 की मौत, 3 आतंकी पकड़े