मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Beard woman, Vivian Wheeler, UK, harnam kaur
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 अगस्त 2015 (15:12 IST)

हरनाम कौर के बाद एक और दाढ़ी वाली महिला

Beard woman
आमतौर पर लोग महिलाओं के चेहरे पर दाढ़ी को स्वीकार नहीं करते। समाज में दाढ़ी वाली महिलाओं की उपेक्षा की जाती है। लेकिन बावजूद इस सबके ये महिलाएं अपने रूप से चिढ़ती नहीं है, बल्कि गर्व करती हैं।
हाल ही में आपने ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की युवती हरनाम का नाम सुना होगा जो एक दाढ़ी वाली महिला है। अब हरनाम के बाद एक और महिला सामने आई है जिसके दाढ़ी है।
 
पोर्टलैंड में हुए बियर्ड कंपटीशन में कई दाढ़ी वाले लोग पहुंचे। इनमें एक महिला भी शामिल थी जिसका नाम विवियान व्हीलर है। इस महिला के चेहरे पर पुरुषों की तरह दाढ़ी है।
 
उनका कहना है कि उन्हें अपने इस रूप की लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि दाढ़ी के कारण अन्य कई बातों को लेकर मेरे भीतर डर खत्म हो गया है।
 
अब मैं पूरी तरह से निडर हो कर कहीं भी घूमती हूं। वे कहती हैं कि कई लोग मुझसे मिलने मेरी दाढ़ी की वजह से आते हैं। वहीं पंजाब की हरनाम कौर कहती हैं कि उन्हें इंतजार है कि कोई ऐसा पुरुष मिले जो मुझे मेरी दाढ़ी होने के बावजूद प्यार करे।(Photo courtesy : Social media)