ओबामा ने स्वीकारा कि रूसी हैकिंग के लोकतंत्रों पर प्रभाव को कमतर आंका
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वीकार किया कि उन्होंने गलत सूचना और हैकिंग का लोकतंत्रों पर पड़ सकने वाले प्रभाव को कमतर करके आंका। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप पर खुफिया रिपोर्ट के बाद यह टिप्पणी आई है।
ओबामा ने एबीसी के ‘दिस वीक’ को एक पहले से टेप एक साक्षात्कार में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कम तर आंकने की बात से इनकार किया। पुतिन के बारे में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि उन्होंने हैकिंग, लीकिंग और मीडिया को प्रभावित करने के अभियान का आदेश दिया।
ओबामा ने खुफिया रिपोर्ट का इसलिए आदेश दिया कि ताकि आंशिक रूप से यह सुनिश्चित हो सके कि लोग यह समझ सकें कि पुतिन यूरोप में कुछ समय से ऐसा कर रहे हैं। यह रिपोर्ट शुक्रवार को सार्वजनिक की गई। (भाषा)