सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bank Deposit, Notbandi, Income Tax Department
Written By
Last Modified: रविवार, 8 जनवरी 2017 (23:46 IST)

बैंक जमाओं के लिए ऑडिटर होगा नियुक्त

बैंक जमाओं के लिए ऑडिटर होगा नियुक्त - Bank Deposit, Notbandi, Income Tax Department
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद करीब 15 लाख करोड़ रुपए बैंकिंग प्रणाली में लौट आने के बाद आयकर विभाग कुछ वैश्विक कर सलाहकारों के साथ बैंकों के डाटा का फोरेंसिक ऑडिट कराने के लिए बातचीत कर रही है।
 
आयकर विभाग अर्नेस्ट एंड यंग, केपीएमजी और प्राइस वाटर हाउस कूपर्स समेत कुछ अन्य के साथ ऑडिट के लिए बातचीत कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं बैंकों में मनीलांड्रिंग  का पैसा तो नहीं पहुंच गया है।
 
नोटबंदी के बाद 60 लाख लोगों और कंपनियों ने बड़ी राशि में धन जमा कराए हैं जो कुल मिलाकर सात लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा है। यह राशि चलन से बाहर किए गए पुराने नोटों में जमा की गई है। इसके अलावा चार लाख करोड़ रुपए व्यक्तियों ने जमा कराए हैं जिससे आयकर विभाग का संदेह बढ़ा है।
 
कर विभाग को वित्तीय खुफिया इकाई से निष्क्रिय खातों, जनधन खातों और शहरी सहकारी बैंकों में बड़ी और संदेहास्पद जमाओं की जानकारी मिल चुकी है। इसके अलावा नोटबंदी के बाद ॠणों का भुगतान नकद में करने, आरटीजीएस हस्तांतरण और अन्य भुगतानों की जानकारी भी ले ली है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि पेशेवर एजेंसियों की मदद से इन सभी प्रकार की जमाओं का आकलन किया जा सकेगा ताकि जमाओं में किसी प्रकार संदेहास्पद लेनदेन की जांच की जा सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कार्ड से खरीद सकेंगे पेट्रोल-डीजल, एसोसिएशन ने फैसला 13 जनवरी तक टाला