शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bannon says US locked in economic war with China
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (07:54 IST)

ट्रंप के करीबी बोले, अमेरिका का चीन के साथ आर्थिक युद्ध

ट्रंप के करीबी बोले, अमेरिका का चीन के साथ आर्थिक युद्ध - Bannon says US locked in economic war with China
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजदीकी स्टीव बेनान ने चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाने की वकालत करते हुए कहा है कि अमेरिका की चीन के खिलाफ आर्थिक क्षेत्र में लड़ाई शुरू हो गई है। अमेरिका के इस कदम के खिलाफ बीजिंग को यह चेतावनी देनी पड़ी कि व्यापारिक लड़ाई में कोई भी विजेता नहीं होता है।
 
व्हाइट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बेनान ने दि अमेरिकन प्रास्पेक्ट से कहा, 'हमारी चीन के खिलाफ आर्थिक लड़ाई चल रही है।' हालांकि, बाद में मीडिया रिपोर्टों में यह कहा गया कि बेनान चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाने के पक्ष में हैं जबकि ट्रंप प्रशासन के भीतर कई उनकी इस बात से सहमत नहीं हैं।
 
बेनान ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरे हिसाब से चीन के साथ आर्थिक लड़ाई ही सबकुछ है, और हमें इस पर गौर करना चाहिए। यदि हम इसमें पिछड़ते रहेंगे तो हम पांच साल पीछे चले जाएंगे। यह दस साल भी हो सकता है जहां से फिर हम स्थिति में सुधार नहीं कर सकेंगे।'
 
स्टीव बेनान ने कहा कि अमेरिका चीन के खिलाफ कड़े कदम उठायेगा। हम स्थिति में बदलाव लाएंगे, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि वह आर्थिक लड़ाई लड़ रहे हैं हमें समाप्त करने पर तुले हैं।'
 
बेनान की टिप्पणी पर हालांकि, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनीयिंग ने बीजिंग में बातचीत की अपील करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा कि व्यापार युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बार्सिलोना में आतंकी हमला, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी