शेख हसीना के बाद चीफ जस्टिस का भी इस्तीफा, बांग्लादेश में नहीं थमा बवाल
चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के साथ ही सुप्रीम कोर्ट सभी जजों ने भी इस्तीफा दे दिया। इससे देश में न्याय व्यवस्था चरमरा गई।
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत भाग गई थी। इसके बाद से ही देश में अल्पसंख्यकों और आवामी लीग के नेताओं पर हमले तेज हो गए।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार ने गुरुवार को शपथ ली। यूनुस को राज्य के मामलों को चलाने में सहायता करने के लिए 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद की घोषणा की गई। अंतरिम सरकार को देश में 3 माह में चुनाव कराने होंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta