• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. bangladesh CJ resigns after students protest
Last Modified: शनिवार, 10 अगस्त 2024 (15:50 IST)

शेख हसीना के बाद चीफ जस्टिस का भी इस्तीफा, बांग्लादेश में नहीं थमा बवाल

शेख हसीना के बाद चीफ जस्टिस का भी इस्तीफा, बांग्लादेश में नहीं थमा बवाल - bangladesh CJ resigns after students protest
Bangladesh : शेख हसीना के इस्तीफे और देश छोड़कर भागने के बाद भी बांग्लादेश में हाहाकार मचा हुआ है। अब छात्रों के दबाव में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ALSO READ: बॉर्डर पर खड़े थे 1000 बांग्लादेशी हिंदू, BSF ने नहीं करने दी घुसपैठ
 
चीफ जस्टिस ओबैदुल हसन के साथ ही सुप्रीम कोर्ट सभी जजों ने भी इस्तीफा दे दिया। इससे देश में न्याय व्यवस्था चरमरा गई। 
 
आज सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों ने कोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया और चीफ जस्टिस सहित सभी जजों के इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चीफ जस्टिस को इस्तीफे के लिए दोपहर 1 बजे तक का समय दिया था। ALSO READ: Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदू बन रहे टारगेट, RSS ने जताई चिंता, मोदी सरकार से की यह अपील
 
उल्लेखनीय है कि 5 अगस्त को बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर भारत भाग गई थी। इसके बाद से ही देश में अल्पसंख्‍यकों और आवामी लीग के नेताओं पर हमले तेज हो गए।
 
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार ने गुरुवार को शपथ ली। यूनुस को राज्य के मामलों को चलाने में सहायता करने के लिए 16 सदस्यीय सलाहकार परिषद की घोषणा की गई। अंतरिम सरकार को देश में 3 माह में चुनाव कराने होंगे।
Edited by : Nrapendra Gupta