• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ban on selling puppies in Britain
Written By
Last Modified: लंदन , मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (18:32 IST)

ब्रिटेन में पिल्लों और बिल्ली के बच्चों की बिक्री पर प्रतिबंध

Britain
लंदन। ब्रिटेन में पिल्लों और बिल्ली के बच्चों को पालतू जानवरों की दुकानों पर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है ताकि पशुओं के उत्पीड़न को रोका जा सके।
 
सरकार ने कहा कि सार्वजनिक विमर्श के बाद वह अगले वर्ष कानून बनाएगी। विमर्श में 95 फीसदी लोगों ने प्रतिबंध का समर्थन किया।
 
पर्यावरण, खाद्य एवं ग्रामीण मामलों के विभाग ने रविवार को कहा, 'इसका मतलब है कि जो कोई भी छह महीने से कम उम्र के पिल्लों या बिल्ली के बच्चे को खरीदना या पालना चाहते हैं उन्हें या तो पशु प्रजनकों या पशु पालन केंद्रों से सीधे संपर्क करना होगा।'
 
इस पहल को कैवेलियर किंग चार्ल्स स्पैनियल के सम्मान में आम तौर पर लूसी कानून कहा जाता है। इस पिल्ले को 2013 में वेल्स के एक पशु फार्म से बचाया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'आधार' के लिए बाध्य किया तो होगी 10 साल की सजा, देना होगा जुर्माना भी