• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. balochistan BLA attack on convoy of pakistan army
Last Updated : सोमवार, 17 मार्च 2025 (08:38 IST)

हमलों से दहला पाकिस्तान, 48 घंटे में हुए 57 हमले, BLA-TTP ने किया 100 हत्याओं का दावा

हमलों से दहला पाकिस्तान, 48 घंटे में हुए 57 हमले, BLA-TTP ने किया 100 हत्याओं का दावा - balochistan BLA attack on convoy of pakistan army
पाकिस्तान में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विद्रोहियों के लगातार हमलों से पाकिस्तान दहल उठा है। अब वहां कई तरह की समस्याएं शुरू हो गई हैं। जबकि सुरक्षा व्यवस्था भी चरमरा गई है। बता दें कि पिछले 48 घंटों में देशभर में 57 हमले हुए हैं, जिसमें बलूचिस्तान में हुआ ट्रेन हाइजैक शामिल नहीं है। इनमें से अधिकांश हमले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा अंजाम दिए गए हैं।

स्नाइपर शॉट, ग्रेनेड अटैक और IED ब्लास्ट के जरिए विद्रोहियों ने पाकिस्तान को हिला कर रख दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 46 लोग घायल हुए हैं। वहीं, BLA के दावे के अनुसार यह संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है।

पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सेना के काफिले पर रविवार को विद्रोहियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सात सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 21 अन्य घायल हुए हैं। हालांकि, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि इस हमले में 90 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। BLA ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इसे अपनी कार्रवाई बताया। यह हमला क्वेटा से 150 किलोमीटर दूर नोशकी में हुआ। घटना के बाद पाकिस्तानी सेना ने इलाके में हेलिकॉप्टर और ड्रोन तैनात कर दिए हैं।

सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद एक और आतंकवादी हमला सामने आया है. यह हमला अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर स्थित गरिगल बॉर्डर पोस्ट पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में फ्रंटियर कॉर्प्स बाजौर स्काउट्स के 9 जवान घायल हो गए हैं।

क्या हुआ था 14 मार्च को : बता दें कि इससे पहले 14 मार्च को बीएलए ने एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया था। घंटों तक पाकिस्तानी सेना और बलूच विद्रोहियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। इस हमले को लेकर पाकिस्तान और बलूच विद्रोहियों की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, इस हमले में 31 लोगों की मौत हुई, जिनमें 18 सैनिक शामिल थे। पाकिस्तान में लगातार हो रहे इन आतंकी हमलों के कारण देश को आर्थिक स्तर पर भी गंभीर नुकसान झेलना पड़ रहा है। 
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Weather Update: साइक्लोन से मौसम में आया बदलाव, 15 राज्यों में हुई झमाझम बारिश, जानें दिल्ली का हाल