सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attack on TV Center in Kabul, Kabul
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (16:52 IST)

काबुल में टीवी केंद्र में घुसे बंदूकधारी, हमला जारी

काबुल में टीवी केंद्र में घुसे बंदूकधारी, हमला जारी - Attack on TV Center in Kabul, Kabul
काबुल। काबुल में एक टीवी केंद्र की इमारत पर बंदूकधारियों ने हमला किया है और उसके एक कर्मी के अनुसार, उसके कई सहकर्मी अब भी इमारत में हैं, जबकि हमला जारी है।
 
हमले शुरू होने के बाद पिछले दरवाजे से किसी तरह निकले शमशाद टीवी के रिपोर्टर फैसल जालांद ने कहा, मैंने सुरक्षा कैमरे पर तीन हमलावरों को टीवी केंद्र की इमारत में घुसते देखा। उन्होंने पहले गार्ड को गोली मारी फिर इमारत में घुस गए। उन्होंने हथगोले फेंकने शुरू कर दिए और फिर फायरिंग की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कुत्ते के कान में दिखे डोनाल्ड ट्रंप, सोशल मीडिया पर बना मजाक