काबुल में टीवी केंद्र में घुसे बंदूकधारी, हमला जारी
काबुल। काबुल में एक टीवी केंद्र की इमारत पर बंदूकधारियों ने हमला किया है और उसके एक कर्मी के अनुसार, उसके कई सहकर्मी अब भी इमारत में हैं, जबकि हमला जारी है।
हमले शुरू होने के बाद पिछले दरवाजे से किसी तरह निकले शमशाद टीवी के रिपोर्टर फैसल जालांद ने कहा, मैंने सुरक्षा कैमरे पर तीन हमलावरों को टीवी केंद्र की इमारत में घुसते देखा। उन्होंने पहले गार्ड को गोली मारी फिर इमारत में घुस गए। उन्होंने हथगोले फेंकने शुरू कर दिए और फिर फायरिंग की। (भाषा)